Occupational therapist job in Madhya Pradesh: ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट(Occupational therapist) की वैकेंसी आ गई है total 5 Seats है| वैकेंसी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा निकाली गई है| भर्ती का प्रकार सीधी-भर्ती है| परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 10 December 2024 है|
- अगर परीक्षा तारीख(DATE) में किसी भी तरह की कोई संशोधन होती है तो आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर जाकर के पढ़ सकते हैं| मुमकिन है हमारे वेबसाइट पर संशोधन के बारे में जानकारी ना मिल सके आज 27-11-2024 जब यह आर्टिकल लिखा जा रहा है तब तक कोई भी संशोधन नहीं की गई है तो परीक्षा तिथि में|
- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समक्ष,Occupational Therapist Job(ऑक्यूपेशनल थेरेपी नौकरी), नर्सिंग स्टाफ(Nursing Staff) सभी के लिए सीधी भर्ती निकाली गई है|
- इस भर्ती में नर्सिंग स्टाफ के लिए कुल मिलाकर 55 रिक्त पद पर भर्ती आई है जिसमें ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट की पांच(5) भर्ती है कुल मिलाकर के|
- यदि आवेदन पत्र भरते हुए कोई त्रुटि हो जाए तो उसके लिए अंतिम तिथि:15-12-2024 है|
MP ESB Group 5 Paramedical Notification 2024:
MP ESB Group 5 Post Eligibility: यदि आप इस परीक्षा में रुचि दिखाते हैं और इस परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको इस क्षेत्र में 10+2/Degree/Diploma/Certificate इत्यादि होना अनिवार्य है|
उदाहरण के लिए Nursing में Degree या Diploma होना अनिवार्य है|
- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ व अन्य सनकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा की जानकारी देने के लिए या अधिसूचना दिया गया है|
- MP ESB Group 5 Paramedical Notification 2024 के अनुसार, इस परीक्षा के अंदर अंतर्गत विभिन्न पद जैसे ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट(Occupational Therapist), ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट (Pharmacist)ग्रेड 2, स्पीच थैरेपिस्ट(Speech Therapist), रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ(Nursing Staff), रेडियोग्राफर(Radiographer), रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन(Lab Technician), लैब अटेंडेंट,नर्स स्टाफ(Nurse Staff), ईसीजी(E.C.G) टेक्निशियन(Technician), एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, इत्यादि के पदों पर भर्ती निकल गई है|
- परंतु हम इस आर्टिकल में ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (Occupational Therapist Job)के बारे में बात करेंगे|
- हालांकि सभी रिक्त पदों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10-december-2024 10 रखी गई है|
- इस परीक्षा भर्ती में सभी Paramedical रिक्त पदों की न्यूनतम आयु(Minimum Age):18 वर्ष है| तथा अधिकतम आयु(Maximum Age):40 वर्ष है| आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए है|
- यदि आप इनमें से किसी भी पैरामेडिकल क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको MP ESB की वेबसाइट(Website) पर जाना होगा और वहां आवेदन करने के लिए Paramedical Post से जुड़े हुए article को पढ़कर परीक्षा फॉर्म भरना होगा| इस लिंक पर जाकर आप परीक्षा भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
What Is Occupational Therapist/Occupational Therapist meaning Explained in Hindi
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट क्या होता है: ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट किसी प्रकार के छोटे- बड़े काम को बार-बार अभ्यास, मरीज से करवा कर मानसिक रूप से कमजोर, विकलांग इत्यादि लोगों का इलाज करते हैं| इस तरह के मरीजों को अधिक देखभाल की जरूरत रहती है|
- एक ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट या काम बड़े संयम नियम और कौशलता से करता है क्योंकि इस तरह के मरीजों का इलाज साल -2 साल तक चलता है|
- ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट इस बात पर जोर देता है कि विकलांग या किसी भी प्रकार के मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को बाकी लोगों की तरह जी सके| मानसिक रूप से कमजोर छोटे बच्चों का भी इलाज करने में ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट संपूर्ण कुशल होता है|
What is the Occupational Therapist Salary???
ऑक्यूपेशनल थेरेपी को कितनी Salary/वेतन मिलता है? हालांकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जो परीक्षा भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है इन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि कितना वेतनमान होगा| परंतु ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट(Occupational Therapist) अगर किसी अस्पताल में जो की प्राइवेट है(Private Hospital) काम करना शुरू करता है तो 20,000-25000 मासिक सैलरी मिलती है|शुरुआत में| परंतु 2,3 साल के अनुभव(experience) के बाद occupational therapist की salary per-month(मासिक वेतन) करीब 40000-50000 भी हो सकती है|
What Is The Role Of Occupational Therapist??
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट बहुत बड़ा योगदान होता है उन मरीजों के इलाज में जो अपना शरीर, अपने हाथ-पांव बाकी साधारण लोगों की तरह नहीं चला सकते| मानसिक रोग से अस्वस्थ मरीज को लिखना, पढ़ना,बोलना,खाना इत्यादि सीखने में मदद करते हैं|ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट सीखने के लिए मरीजों को मशीनों का भी इस्तेमाल करते हैं|
How to become an occupational therapist?
ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट बनने के लिए 4.5 years वर्ष की पढ़ाई करनी पड़ती है जिसे कहते हैं B.O.T(बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी) और 2 Year डिप्लोमा भी कर सकते हैं जिसे कहते हैं D.O.T(डिप्लोमा का ऑक्यूपेशनल थेरेपी)|Government and private(सरकारी तथा गैर सरकारी) दोनों तरह के विश्वविद्यालय में इसके शिक्षा दी जाती है| उदाहरण के लिए SVNIRTAR ORRISA सरकारी संस्था है जहां से आप B.O.T की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और एक कुशल ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट बन सकता है|
Is Occupational Therapist a doctor?
नहीं वह एक डॉक्टर नहीं वह एक थैरेपिस्ट होता है| ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट किसी भी तरह से आपको कोई भी दवा(Medicine) नहीं दे सकता,इंजेक्शन (Injection)नहीं लग सकता परंतु आपको डॉक्टर(doctor) के पास जाने की सलाह दे सकता है या फिर डॉक्टर मरीज को ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के पास जाने की सलाह दे सकते हैं|O.T.(Occupational therapy) का मशीन अलग आता है| मशीनों के सहारे या किसी योग के सहारे मरीज का इलाज करता है|