Fixed term employment पर NLC Job 2024 की वैकेंसी, जाने पूरी जानकारी इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है कृपया ध्यान से पढ़ें||
JOB POSITION for NLC Job 2024:
औद्योगिककार्यकर्ता(INDUSTRIAL WORKER)/J.E(JUNIOR ENGINEER)/लिपिकीय सहायक(CLERICAL ASSISTANT) के पदों पर उड़ीसा में वैकेंसी आई है|
Table of Contents
LOCATION AND SALARY:
नौकरी करने की जगह जो रहेगी वह रहेगी ओडिशा| जो वेतन दिया जाएगा JUNIOR ENGINEER को वह दिया जाएगा 38,000 RS. हर महीना और औद्योगिक कार्यकर्ता का जो वेतन रहेगा 30,000 RS. हर महीना वह रखा गया है और लिपिकीय सहायक का जो वेतन रहेगा वह रहेगा 30,000 RS. हर महीना|
SELECTION PROCESS IN NLC:
जो चयन लिया जाएगा वह लिया जाएगा लिखित परीक्षा के द्वारा|
QUALIFICATION REQUIREMENT IN NLC ODISHA:
- NLC में जो योग्यता रहेगी JUNIOR ENGINEER(CIVIL,MECHANICAL,ELECTRICAL) वह यह है कि की पूर्णकालिक(FULL TIME) या अंशकालिक(PART TIME) से न्यूनतम(MINIMUM) 3 सालों का डिप्लोमा किया हो अपने विशेषज्ञता में|
- INDUSTRIAL WORKER(DRAUGHTSMAN,ELECTRICIAN,FITTER,MECHANIC,WIREMAN) की जो योग्यता रहेगी वह 12th पास होनी चाहिए और आईटीआई भी किया हो अपने विशेषज्ञता में|
- CLERICAL ASSISTANT(लिपिकीय सहायक) की जो योग्यता रखा गया है वह रहेगी कि,किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम(DEGREE COURSE) से पास हो पूर्णकालिक(FULL TIME) से|
TOTAL POST AND IMPORTANT DATES IN NLC ODISHA:
- कुल जो रिक्ति(VACANCY) रहेगी वह रहेगी 34 पदों के लिए| जिसमें JUNIOR ENGINEER ( CIVIL) की पद रहेगी 05 और JUNIOR ENGINEER (MECHANICAL) की पद 02 और JUNIOR ENINEER ( ELECTRICAL) की पद के पद पर 01 खाली सीट पर भर्ती होने की संभावना है|
- INDUSTRIAL WORKER (DRAUGHTSMAN) की जो पद रहेगी वह रहेगी 01 और जो INDUSTRIAL WORKER (ELECTRICIAN) की पद रहेगी 03 और जो INDUSTRIAL WORKER (FITTER) की पद रहेगी वह रहेगी वह रहेगी 02 और जो INDUSTRIAL WORKER (MECHANIC) की जो पद रहेगी वह 02 और जो INDUSTRIAL WORKER (WIREMAN) जो पद रहेगी वह रहेगी 01|
- CLERICAL ASSSISTANT की पद रहेगी वह 17|
- उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना होगा 24 अप्रैल(APRIL) 2024 तक या उससे पहले पहले|
HOW TO APPLY IN NLC ODISHA:
सभी इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं 24 अप्रैल 2024 तक या उससे पहले पहले| आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा| जो उम्मीदवार अधिसूचित योग्यताएं उत्तीर्ण कर चुके हैं वे ही आवेदन करने के पात्र हैं। एनएलसीआईएल (NLC) या किसी अन्य संगठन से अपना रोजगार पहले ही हटा दिए गए/समाप्त/छोड़ दिए गए उम्मीदवारों पर विचार नहीं किया जाएगा एफटीई(FTI) के तहत |एनएलसी( NLC) इंडिया लिमिटेड से पहले ही इस्तीफा दे चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों|
APPLY LINK: https://www.nlcindia.in/new_website/careers/CAREER.htm
SELECTION METHOD IN NLC:
- चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा पर आधारित रहेगा| जो कि बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न समान 01 अंक के होंगे और कोई भी नकारात्मक अंक नहीं होंगे| परीक्षा के लिए जो समय मिलेगा वह मिलेगा 120 मिनट का जो केवल अंग्रेजी में ही रहेगा|
- JUNIOR ENGINEER से जो सवाल किया जाएगा वह मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क और सामान्य जागरूकता से होंगे जो की केवल 30 अंक(MARKS) का होगा और बाकी सवाल विषय ज्ञान से किया जाएगा जो की 70 अंक(MARKS) का होगा|
- CLERICAL ASSISTANT से जो सवाल किया जाएगा वह किया जाएगा मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude), तार्किक तर्क( Logical reasoning) और सामान्य जागरूकता(General Awareness) से जो की 100 अंक(MARKS) का होगा|
- लिखित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य वर्ग(UR) और ईडब्ल्यूएस(EWS) उम्मीदवारों के लिए 50% और एससी(SC)/एसटी(ST)/ओबीसी-एनसीएल(OBC-NON CREAMY LAYER) उम्मीदवारों के लिए 40% होंगे।
- अंतिम चयन उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में होगा|
- प्रत्येक अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार को, पद के लिए नियुक्त होने से पहले, पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा से गुजरना आवश्यक है। कंपनी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा एनएलसीआईएल के निर्धारित स्वास्थ्य मानकों और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए जाने पर पद के लिए निर्धारित।
NLC क्या एक सरकारी कंपनी है?
NLC भारत सरकार की नवरत्न उद्योगों में से एक है या कोयला प्रशासन के द्वारा नियंत्रित किया जाता है| कंपनी भारत के विभिन्न राज्य में स्थित है जैसे कि राजस्थान तमिलनाडु उत्तर प्रदेश उड़ीसा झारखंड गुजरात अंडमान एंड निकोबार दीप समूह|